नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गुजरात (Gujrat) में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचार में दमखम दिखाती नजर आ रही है। पार्टी के रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रोड शो में भी ऐसा ही नजरा देखने को मिल रहा है। सूरत के रोड शो (Road Show) में सिसोदिया खासे उत्साहित नजर आए। 

डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान ट्रांसपोर्टर, मोदी सरकार को दी हड़ताल की चेतावनी

सिसोदिया का कहना है कि 30 साल के शासन में विकास क्यों नहीं हो सकता, भाजपा सरकार की नियत में ही खोट है, इस साल मुकाबला 25 साल की राजनीति और 5 साल के दिल्ली के कामकाज के बीच में है। 

करनाल की किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- चैन से नहीं बैठने देंगे मोदी सरकार को

शो के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और गुजरात पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया पार्टी कार्यकर्ताओं और सूरत निवासियों के साथ गरबा करते हुए भी नजर आए। आम आदमी पार्टी की ओर गुजरात उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। पार्टी का मानना है कि इस बार सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। 

पार्टी का कहना है कि अगर नगर निगमों में आप आती है तो दिल्ली मॉडल को लागू किया जाएगा। पार्टी की दलील है कि दिल्ली में जब 70 फीसदी घरों के बिजली बिल जीरो आता है तो गुजरात मे बिजली के बिल बढ़ते क्यों हैं? वहीं, दिल्ली के लोगों को पीने का पानी साफ और मुफ्त मिल सकता है, प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ने से रोका जा सकता है। सरकारी स्कूल की हालत अच्छी की जा सकती है तो गुजरात में भी यह संभव है।